उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं, मौसम विभाग ने तमाम सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए हैं। जिसके तहत राजस्थानी देहरादून समेत प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। तो वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्रों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 3 फरवरी और 4 फरवरी के लिए भारी से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक 2500 मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं रीजन के चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर में 3 और 4 फरवरी तक मौसम बारिश और नैनीताल और चंपावत के इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसी के साथ 3 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी गढ़वाल रीजन में भी हो सकती है मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी के इलाकों में आंधी तूफान की संभावना भी जताई गई है।