Wed. Jan 8th, 2025

उत्तराखंड में आज कोरोना से गई 10 की जान आऐ 2081 मामले

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले कल के मुकाबले आज थोड़े फिर बढ़ गए. लेकिन खतरा बरकरार है अभी भी

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 2081 मामले सामने आए जबकि 3295 लोग स्वस्थ हुए हैं। उत्तराखंड में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 25560 हो गई है। राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 761 हरिद्वार में 206 नैनीताल में 150 एवं रुद्रप्रयाग में 142 मामले दर्ज किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *