उत्तराखंड पावर कारपोरेशन बिंदाल में आज 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन बिंदाल में आज में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अवर अभियंता अमित रौनछैला ने ध्वजारोहण कर समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।
इस मौके पर अवर अभियंता श्री अमित रौनछैला ने कहा कि आज के दिन देश का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा भारतीय गणतंत्र के गौरव एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखनेेे के लिए सभी जवानोंं को नमन आइए आज हम सब स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों केे प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें तथा हम सब भी विद्युत कर्मचारियों के हितों के लिए संविधान के अनुरूप कार्य करें इस अवसर पर अवर अभियंता श्री सजवान जी, एसडीसी सुनील कुमार चमोली ,लाइनमैन श्री परमा दत्त जोशी, श्री गब्बर सिंह नेगी, श्री दीपक बिष्ट ,समीर खान ,रविंदर सिंह सहित समस्त्त् कर्मचारी उपस्थित रहे