●बिग ब्रेकिंग ● : हरीश रावत को रामनगर से टिकट मिलने पर रणजीत रावत नाराज● लिया बड़ा फैसला●
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी ने रामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारने का फैसला लिया है. फैसला पार्टी की बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है. जबकि कांग्रेस के इस फैसले से उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत नाराज हैं. उन्होंने कहा कि आज वो इस मामले पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जिससे रामनगर विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
राजनीतिक गलियारों की बात करें तो चर्चा ये भी है कि सल्ट से रणजीत सिंह रावत अपने बेटे विक्रम सिंह रावत को निर्दलीय चुनाव लड़वा सकते हैं और खुद रामनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकेंगे. यदि ऐसा होता है तो दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी होंगी और इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक रणजीत सिंह रावत कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. क्योंकि नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है