सहसपुर से राकेश नेगी ने की कांग्रेस में बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून। कांग्रेस के टिकट घोषित होते ही सिरफुटौव्वल की स्थिति हो गई है।
कांग्रेस के युवा नेता और आर्यन छात्र संघ के संस्थापक राकेश सिंह नेगी ने सहसपुर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
सहसपुर में लगातार मेहनत कर रहे और अपने दम पर ब्लॉक प्रमुख सहसपुर जीता कर लाने वाले राकेश नेगी को अन्य दावेदारों का भी समर्थन बताया जा रहा है।
असल मे कांग्रेस ने सहसपुर से जिन्हें टिकट दिया उनपर कई गम्भीर आरोप हैं, जिनमें 2017 चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तोड़फोड़ करवाने, समर्थकों द्वारा राहुल-सोनिया के पोस्टर फाड़ कर पैरों के नीचे कुचलने, राजीव गांधी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का प्रयास के साथ ही 2017 में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ कर उन्हें हरवाने आदि आदि।
वहीं राकेश नेगी उत्तराखण्ड के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज DAV (PG) कॉलेज के महासचिव रहे, जिला पंचायत सदस्य रहे, अपने दम पर इस बार अपने घर से सहसपुर ब्लॉक प्रमुख जीता कर लाये।
साथ ही राकेश सिंह नेगी ने उत्तराखण्ड के अधिकतर कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में अध्यक्ष व महासचिव आदि आर्यन छात्र संगठन के बैनर पर लगातार जितवाये हैं।