उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर , तमाम ना नुकुर के बाद अब जल्द बीजेपी में शामिल होंगे किशोर उपाध्याय , बीजेपी टिहरी से देगी टिकट
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय शामिल हो सकता है बीजेपी में बीजेपी उन्हें टिहरी से बना सकती है अपना प्रत्याशी जल्द लिस्ट जारी कर देगी बीजेपी आजकल में कभी भी शामिल हो सकते हैं किशोर उपाध्याय बीजेपी ने अभी तक अपना प्रत्याशी भी टिहरी में घोषित नहीं किया है पिछले काफी समय से किशोर उपाध्याय और बीजेपी के बीच चल रही थी बातचीत उधर कांग्रेस आलाकमान भी किशोर को नहीं दे रही थी तवज्जो ऐसे में अब बीजेपी आलाकमान ने किशोर उपाध्याय को जल्द पार्टी में शामिल करवाने को लेकर हामी भर दी है साथी टिकट भी देने का फैसला ले लिया है