Sat. Jan 4th, 2025

बड़ी खबर -केंद्रीय निर्वाचन आयोग का चला हंटर, प्रदेश के कई अधिकारी हटाये गए

News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है इससे पहले सभी राजनीतिक दल दमखम से तैयारियों में जुटे हुए हैं। तो वहीं, निर्वाचन आयोग भी आगामी चुनाव को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से कराए जाने को लेकर नेताओं के साथ ही अधिकारियों पर भी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने आबकारी आयुक्त और आबकारी सचिव को हटाने के साथ ही उधम सिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को भी हटा दिया है।

भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद उत्तराखंड शासन ने इस बाबत पत्र जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार, एसएसपी उधमसिंहनगर दिलीप सिंह कुंवर को हटाकर बरिंदर जीत सिंह, डीआईजी पीएसी ,उपनिदेशक सतर्कता को उधमसिंहनगर एसएसपी के पद पर भेजे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *