Sat. Jan 4th, 2025
उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 3848 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 02 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 3848 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 367272 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 1184 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 337537 मरीज स्वस्थ हो चुके है।आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3848 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।


जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस

Almora (अल्मोड़ा)- 128
Bageshwar (बागेश्वर)-75
Chamoli (चमोली)- 63
Champawat (चंपावत) 67
Dehradun (देहरादून)-1342
Haridwar (हरिद्वार)-641
Nainital (नैनीताल)- 719
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)- 168
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-50
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-26
Tehri Garhwal  (टेहरी गढ़वाल)- 109
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 412
Uttarkashi (उत्तरकाशी) -28

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *