बीजेपी और सीएम धामी को इन महिलाओं ने दी सीधी चेतावनी , कहा जहाँ लड़ोगे वहाँ हराने आएंगे देखिए वीडियो
News by-. ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून: उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के परिजनों का ग्रेड-पे को लेकर विरोध जारी है. पुलिसकर्मियों के परिजन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. पुलिसकर्मियों के परिजन भाजपा को चुनाव में सबक सिखाने की बात कर रहे हैं.
गुस्साए पुलिसकर्मियों के परिजनों ने पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात की. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी ग्रेड -पे मामले को लेकर धामी सरकार को घेरा.पुलिसकर्मियों का ग्रेड-पे बढ़ाये जाने को लेकर परिजनों ने पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात की. इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिजनों ने हरीश रावत को अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिजनों ने दो लाख रुपये एकमुश्त दिए जाने संबंधी आदेश को लॉलीपॉप बताया है.पुलिसकर्मियों के परिजनों का कहना है कि भाजपा को सबक सिखाने के लिए इस बार पुलिसकर्मियों के परिजन कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे