Big breaking:-कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश भर के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद , Online होगी पढ़ाई ये आदेश हुए जारी
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
कोविड-19 के New Variant “Omicron” के नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश के सम्बन्ध में बड़ा फैसला लिया गया अब 16 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे यानि शिक्षकों को भी स्कूल नहीं जाना होगा।
आदेश के अनुसार सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 894 / यू०एस०डी०एम०ए० / 792 (2020 ) दिनांक 07 जनवरी, 2022 के कम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कोविड- 19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) को दिनांक 16 जनवरी, 2022 तक भौतिक रूप से संचालन हेतु बंद किया जाता है तथा इस दौरान Online Class के माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रहेगा।
इस सम्बन्ध में कोविड-19 के दृष्टिगत पूर्व में विद्यालयों के संचालन हेतु शासनादेश संख्या 463 / XXIV-B-5 / 2020-3 ( 1 ) 2020 दिनांक 24 अक्टूबर, 2020 द्वारा निर्गत Standard Operating Procedures (SOP) का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।