Wed. Jan 1st, 2025

Big breaking:-चुनाव घोषित हुए तो हरीश रावत हो गए बड़े खुश , क्यों दिया चुनाव आयोग को धन्यवाद

News by– ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

 

देहरादून:-
पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रेस वार्ता , चुनाव आयोग का धन्यबाद,
चुनाव की तरीको का हुआ ऐलान,
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान,

कुछ ही दिन बचे है कुशासन खत्म होने में
पद खाली है लेकिन रिक्तियां भरी नही जा रही है भाजपा सरकार में
नोजवानो के भविष्य को रौंदने का काम हुआ है इस भाजपा सरकार में

: राज्य की जनता को मालूम नही की क्यों सीएम बदले गए

भाजपा अहंकार का प्रतीक है, इसलिए वो कहते है 3 बदले या 10 , तुम्हे क्या लेना

नदियां गदेरे सब लुटे जा रहे है

सरकार को 7 दिन पहले से ही ऐसी गतिविधियां बन्द कर देनी चाहिए थी, नई घोषणा ओर नए वायदे नही होने चाहिए थे

पश्चिमी बंगाल का चुनाव नही दोहरना चाहिए,

विपक्ष से नियमो में रहने की उम्मीद करी,
अपने आप नियम तोड़े

शराब और धन का दुरपयोग न हो,

कांग्रेस के लिए तैयार है, 45 पर आम राय बन चुकी है

बाकी सीट पर भी जल्द बात होगी, पहली सूची जल्द जारी होगी

सोशल मीडिया, वर्चुवल, डोर टू डोर पर जोर रहेगा

कार्यकर्ताओं से अपील की की वो 1 2 1 पर जोर दे, ताकि कोरोना से बच सके

पार्टी कहेगी तो में चुनाव के लिए तैयार हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *