देहरादून फर्जी एसडीएम बना प्राधिकरण का अधिकारी
News by-ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
03/01/2022
निर्माणाधीन मकान के मालिक को डरा धमका कर ले लिए थे 50000
*घटना का विवरण-*
दिनाक 02-01-2022 को वादी *श्री अमि अभिषेक पुत्र हरपाल सिह निवासी 154 ऋषिनगर अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया* कि मेरे निर्माणाधीन मकान आमवाला तरला मे बन रहा है दिनाक 31-12-2021 को 02 व्यक्ति मेरे मकान पर आये और खुद का नाम *रवि रंजन व सुधाशु पाण्डे वताते हुये शुद को M.D.D.A का अधिकारी बताया और मुझसे 80,000/- रू0 की मांग करने लगे उनके द्वारा मुझे डरा धमका कर मेरे से 50,000/- रूपये लेकर गये मेरे द्वारा जानकारी करने पर M.D.D.A मे कोई भी इस नाम का व्यक्ति नही है के समबन्ध मे थाना रयापुर पर लिखित तहरीर दी जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 04/2022 धारा 419/420/384/468/471/170/120बी भादवि पंजीकृत* कर विवेचना उ0नि0 वेद प्रकाश के द्वारा सम्पादित की जा रही है । घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा 02 टीम का गठन किया गया ।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः* –
रायपुर थाना पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनाक 03-01-2022 को दोनो फर्जी एमडीडीए अधिकारी अभियुक्त गणो को नेशविला रोड से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आयुक्त सुधांशु पांडे वर्ष 2019 में फर्जी एसडीएम बनने पर थाना राजपुर से जेल जा चुका है !
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ मे बताया कि हमलोग शहर में अलग अलग जगह घूमते है। व भोले भाले लोगो को खुद को अधिकारी बताकर उनसे पैसे ऐंठ लेते है। अभि0 सुधाशुं पाण्डे द्वारा बताया कि कुछ वर्ष पूर्व राजपुर क्षेत्र में नकली SDM बनकर लोगो से पैसे लिये थे।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त* –
1. रवि रंजन पुत्र अशोक शाह नि0 नेशबिला रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून
2. सुंधाशु पाण्डे पुत्र मुन्नू नि0 82/1 डोभालवाला नेशविला रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून
*अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरण*
1. एक प्लास्टिक के डम्बे में 20 हजार रू0 नगद
2. वादी मुकदमा का आधार कार्ड
3. वादी मुकदमा का मकान के नक्शे की छायाप्रति व अन्य दस्तावेज
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0 04/22 धारा 419/420/384/120बी/170/467/468/471 भादवि चालानी थाना रायपुर जनपद देहरादून