Big breaking:-उत्तराखंड में फिर कोरोना विस्फोट आज 118 नए मामले आये सामने , देहरादून में 85 आये मामले , 4 Omicorn के मामले भी
News by -ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
Posted on
उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले आज उत्तराखंड में 118 नए मामले सामने एक मरीज की हुई मौत प्रदेश में एक्टिव केस पहुंच गए अब 367 में देहरादून में सबसे ज्यादा 85 मामले आए सामने हरिद्वार में आठ नैनीताल में सात पौड़ी गढ़वाल में सात उधम सिंह नगर में दो उत्तरकाशी में एक अल्मोड़ा में पांच और बागेश्वर में 3 मामले आए सामने
नए साल के जश्न को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेंडम सेंपलिंग करने के निर्देश दिए थे माना जा रहा है देहरादून में आंकड़े बढ़ने के यही बड़े कारण हैं कि बड़ी संख्या में बाहर से पर्यटक देहरादून पहुंचे जिनमें से कई कोरोना पॉजिटिव भी निकल के सामने आए