Sun. Dec 29th, 2024

ऊर्जा विभाग का राजस्व वसूली में रिकॉर्ड प्रदर्शन, तय लक्ष्य से अधिक राजस्व की वसूली

उत्तराखंड के ऊर्जा निगम से एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नवंबर माह में राजस्व वसूली का रिकॉर्ड कायम किया है। विभाग ने माह में 618 करोड़ के लक्ष्य का सामने 620 करोड़ की राजस्व वसूली की है। यह राजस्व वसूली अक्टूबर माह से मुकाबले 45 प्रतिशत अधिक है। गौरतलब है कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1 महीने पहले ही उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर नए प्रबंध निदेशक इंजीनियर अनिल कुमार की नियुक्ति की थी।

नए प्रबंध निदेशक ने पहले ही महीने में विभाग के सुचारू संचालन के साथ-साथ शत-प्रतिशत से भी ज्यादा राजस्व वसूली का रिकॉर्ड कायम किया है। प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने यह वसूली अपने सहयोगी कर्मचारियों के बल पर किया है और आगे भी विभाग हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा।

दरअसल, ऊर्जा विभाग लंबे समय से घाटे में चल रहा है। आलम यह है साल दर साल ऊर्जा विभाग घाटे में डूबता जा रहा है। यही नहीं वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दशक के बाद ऊर्जा निगम के राजस्व पर भी इसका गहरा असर पड़ा। लेकिन अब ऊर्जा निगम को नए निदेशक मिलने के बाद मानो एक उम्मीद थी जगी है क्योंकि नए निदेशक के बदौलत 1 महीने के भीतर ही लक्ष्य को पूरा करते हुए अधिक राजस्व एकत्र करके दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *