Big breaking:-लेटर कांड के बाद सीएम के मुख्य सचिव को ये बड़े निर्देश
News by — ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
Posted on
देहरादून मुख्यमंत्री दफ्तर में तैनात पीआरओ द्वारा वाहनों के चालान माफ किये जाने सम्बन्धी पत्र वायरल होने के बाद जहाँ सीएम पुष्कर सिंह धामी की नाराजगी के बाद पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट को हटा दिया गया है।वहीं अब अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आंनद वर्धन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब सीएम दफ्तर में तैनात कोई भी ओएसडी पीआरओ अथवा कॉर्डिनेटर न तो कोई लेटर हेड का इस्तेमाल करेगा न ही सिग्नेचर का इस्तेमाल करते हुए पत्र जारी करेगा।
दरअसल बागेश्वर जिले के कप्तान को लिखे गए सीएम ऑफिस में तैनात पीआरओ द्वारा लिखे गए पत्र पर खासी फजीहत हुई थी।जबकि विपक्ष ने भी सरकार को जमकर घेरा है।