Big breaking:-देश – उत्तराखंड के लिए बुरी खबर , नही रहे CDS जनरल विपिन रावत , भारतीय सेना ने की पुष्टि
By news — ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
Posted on
नही रहे जनरल विपिन रावत , उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी दुर्घटना में हुई मौत , सीडीएस जनरल विपिन रावत के घर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके घर मे उनकी बेटी से की राजनाथ सिंह ने बात की जिसके बाद वो संसद के लिए निकल गए आपको बता दे की सेना में इस तरह की किसी भी बड़ी घटना में मृतकों के परिजनों को पहले जानकारी दी जाती है इसलिए रक्षा मंत्री उनके घर पहुँचे हालांकि उनके द्वारा इसकी घोषणा नहीं की गई लेकिन वायु सेना ने सीडीएस बिपिन रावत की मौत की पुष्टि कर दी है