Sun. Dec 29th, 2024

Big breaking:-सीएम धामी ने कहा पीएम ने उत्तराखंड को विकास कार्यो का बड़ा तोहफा दिया है , आज 18 हज़ार करोड़ का दे रहें तोहफा, मंच से कांग्रेस आप पर भी साधा निशाना , देखिए परेड मैदान से live

 

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए एक कविता का वाचन भी किया सीएम ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से देश का मान पूरे विश्व में बढ़ाया है उनके अनुसार आज हमारा देश  विकास के पथ पर लगातार बढ़ रहा है उनके अनुसार पीएम को मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की देश के विकास की आहुति के लिए उत्तराखंड से कोई भी आहुति चाहिए होगी वह आहुति उत्तराखंड का युवा देगा वही सीएम ने कहा कि जिस तरीके से विकास योजनाओं को धरातल पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उतारा गया है उससे देश अपने आप में गौरान गर्व  महसूस कर रहा है

उनके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं गरीबों के लिए बनी हुई है उनके अनुसार यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही व्यापक सोच थी जिसके चलते आज आम जनता को केंद्र की हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक जीएसटी वन रैंक वन पेंशन से जुड़े मसलों पर बड़ा फैसला लिया है सीएम ने कहा कि जिस तरीके से राम मंदिर वर्षों से लटका हुआ था वह पीएम मोदी के नेतृत्व के चलते ही उसका निर्माण किया जा रहा है वही कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया गया , कोरोना महामारी में भी भारत ने आपके नेतृत्व में जो काम किया वो अपने आप मे अनुकरणीय है , सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व के द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए एक लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाएं चलाई जा रही हैं जो कई पूरी हो चुकी हैं और एक बार फिर अट्ठारह हजार करोड़ का तोहफा मोदी सरकार उत्तराखंड को देने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *