Big breaking:-विरोधी फैला रहे फ़र्ज़ी अफवाहें , हरक सिंह बोले बीजेपी में हूं बीजेपी में ही रहूंगा
By news — ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
Posted on
बुधवार से मंत्री हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ऐसे में हरक सिंह रावत अब खुद सामने आए हैं और उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है हरक सिंह रावत ने साफ कहां की
सोशल मीडिया के माध्यम मिथक प्रचारित किया जा रहा है, वो अत्यंत घृणित एवं निंदनीय है।
डॉ हरक सिंह रावत द्वारा प्रेस को अवगत कराया गया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्तराखण्ड आगमन से कांग्रेस पार्टी बौखला गयी है और हताश वश ऐसे भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है।
माननीय डॉ हरक सिंह रावत जी द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का खंडन करते हुए, उन सभी लोगों की भर्तसना की है, जो इस कृत्य में शामिल है।