Big breaking:-संघ कार्यालय तिलक रोड पहुँचे सीएम धामी , मदन कौशिक , हो रही महत्वपूर्ण बैठक
By —– ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
Posted on
देहरादून उत्तराखंड भाजपा व संघ की अहम बैठक तिलक रोड स्थित संघ दफ्तर में शूरु हो गई है।बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश अध्य्क्ष भाजपा महामंत्री संघटन समेत बड़े पदाधिकारी व संघ से जुड़े अहम ओहदेदार मौजूद है।बैठक को राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख संघ आलोक जी के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है
आपको बता दें जैसे जैसे चुनावी अभियान तेज होता जा रहा है वैसे वैसे बीजेपी की चुनाव भी बैठ कर भी बढ़ती जा रही हैं आर एस एस के तमाम पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं माना जा रहा है कहा पार्टी कमजोर है कहा मजबूत ये तमाम मुद्दों पर चर्चा जारी है साफ है मिशन 60 पूरा कराने को सभी जुट गए है