पत्नी से विवाद में पति चढ़ गया फांसी हूई मौत
By. –. ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
कल रात हुआ फोन पर विवाद, आज सुबह लटका मिला शव
Dehradun: आज दिनांक 14/11/21 को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि विश्वकर्मा कॉलोनी में किसी व्यक्ति द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर चौकी प्रभारी बाजार उ0नि0 विवेक राठी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर मकान मालकिन श्रीमती पुष्पा खंडूरी पत्नी स्व0 रमेश खंडूरी मौजूद मिली, जिनके द्वारा बताया गया कि पिछले करीब 16 माह से संतोष पुत्र राम सुमर निवासी लखनऊ, उम्र 30 वर्ष, हमारे घर पर किराए पर रह रहा था तथा बिजली मिस्त्री का कार्य करता था, उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी साथ रह रहे थे। पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था, अभी कुछ माह पूर्व पत्नी विवाद के कारण अपने मायके चली गई थी।
कल रात भी संतोष अपनी पत्नी के साथ फोन पर गाली गलौज कर लड़ रहा था। आज सुबह जब वह नहीं उठा तो मेरे बेटे ने उसका दरवाजा खटखटाया जो कि अंदर से बंद था। तब रोशनदान से देखा तो संतोष ने शॉल के माध्यम से पंखे से फांसी लगा रखी थी, तब हम लोगों इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी थी, कुछ देर बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। मृतक संतोष के परिजन मौके पर पहुचे, जिनकी मौजूदगी में पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है।