Big breaking:-14 रविवार की नही 15 सोमवार की है ईगास लोक पर्व की छुट्टी , सीएम धामी के निर्देश के बाद आदेश हुए जारी
By —-. ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
Posted on
भले ही इगास लोक पर्व 14 नवंबर यानी रविवार को पढ़ रहा हो लेकिन सरकार ने उसके 1 दिन बाद यानी 15 नवंबर को इसको लेकर छुट्टी घोषित कर दी है जिहान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं आदेश के अनुसार
श्री राज्यपाल उत्तराखण्ड राज्य के अधीन प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों / विद्यालयों में इगास बग्वाल हेतु दिनांक 15 नवम्बर 2021 (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश (बैंकों/ कोषागारों / उप कोषागारों को छोड़कर) घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृत प्रदान करते हैं।