मुख्यमंत्री धामी का एक और धमाका बधाई हो मिलेंगी बग्वाल की छुट्टी CM धामीन करियाली घोषणा, अब की चेंदू ? इगास्क चला घोर ।
प्रदेश के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाली भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा की”उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति कु प्रतीक लोकपर्व ‘इगास’ पर अब छुट्टी रालि।
हमारू उद्देश्य च कि हम सब्बि ये त्यौहार तै बड़ा धूमधाम सै मनौ, अर हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ”यह अपने आप में अद्भुत है उत्तराखंड राज्य को बने आज 21 वर्ष हो चुके हैं मगर आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ प्रदेश की जनता युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी पर अब टकटकी लगाए देख रही है प्रदेश में परिसंपत्तियों का बंटवारा से लेकर भू कानून व मूल निवास जैसे कई मुद्दों पर प्रदेश की जनता को सीएम धामी से उम्मीदें परवान चढ़ती दिखाई दे रही है