Big breaking:-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल ने फिर फोड़ा बम , कहा बीजेपी के 6 विधायक आ रहे जल्द कांग्रेस में
By. —- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में नेताओं का हृदय परिवर्तन होने लगा है और प्रदेश में दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है. यशपाल आर्य के बाद बीजेपी से 6 विधायक और कांग्रेस में आ सकते हैं, ऐसा दावा पूर्व स्पीकर और जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया है.
उनका दावा है कि इन विधायकों की कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात भी हो चुकी है कुंजवाल का इस बार कहना है कि कांग्रेस में आने वाले बीजेपी के इन 6 विधायकों को कांग्रेस आलाकमान से मिलाया गया है. आलाकमान इन विधायकों को लाने के लिए समीक्षा में जुटा है. काबिल नेता जल्द ही कांग्रेस में आएंगे.
कुंजवाल ने कहा कि इन 6 विधायकों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को सौंपे हैं. केंद्रीय नेतृत्व अब इनके बारे में समीक्षा में जुटा है कि किसको पार्टी में लेना है और किसको नहीं. म्ब्् जल्द ही पिक्चर क्लियर हो जाएगी.
वहीं गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि इन 6 विधायकों को कांग्रेस में लाने के लिए विचार भी चल रहा है कि दूसरे दल से आने वाले नेताओं के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं का अहित ना हो इसलिए इस मामले में पार्टी आलाकमान समीक्षा में जुटा है जो पार्टी के हित में रहेगा उसको जल्दी पार्टी ज्वाइन कराई जाएगी