देहरादून, लक्ष्मण चौकी पुलिस नें एक युवक को सट्टे कि पर्ची सहित 27850 रूपये साथ किया गिरफ्तार
By. ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
देहरादून, आज 29 अक्टूबर को शहर कोतवाली चौकी लक्ष्मण पुलिस नें सट्टे कि पर्ची व 27850 रूपये के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
पुलिस नें पत्रकारों को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए। जानकारी दी कि सट्टे कि पर्ची व एक पेन सहित 27850 (सत्ताइस हजार आठ सो पचास )रूपये के साथ एक अभियुक्त रोशन लाल गर्ग पुत्र स्वo गंगा बिशन गर्ग निवासी 41मालियान मोहल्ला निकट झंडा गुरूद्वारे के पीछे को मुखबिर कि सुचना अनुसार गिरफ्तार किया गया।
जिस पर अभियुक्त विरुद्ध चौकी लक्ष्मण चौक नें 13 जुवा अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त को आज न्यायलय में पेश किया गया। चेकिंग के दौरान लक्ष्मण चौकी इंचार्ज *सनोज कुमार,काँस्टेबल सुनिल कुमार,कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल रहे*