ट्रैकिंग गाइड नशा तस्करी में गिरफ्तार भारी मात्रा में चरस बरामद नशे की गिरफ्त में दून by Ravi dhyani
देहरादून।।
दून पुलिस ने ट्रैकिंग गाइड को किया अरेस्ट।।
ट्रैकिंग से लौटते वख्त पहाड़ों से लाता था चरस।।
दून में स्कूल कॉलेज के छात्रों को करता था सप्लाई।।
विक्रम नेगी नाम के युवक से बरामद हुई 500 ग्राम चरस।।
मूल रूप से चमोली जिले का रहने वाला है आरोपी युवक।।
देहरादून के यमनोत्री एन्क्लेव में किराए के मकान में रहता था आरोपी ।।
आरोपी युवक के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज।।
क्लेमेंटाऊन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर दयानंद मार्ग के पास किया अरेस्ट।।