Mon. Dec 23rd, 2024

पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम बदलने की घोषणा पर घमासान,कांग्रेस ओर भाजपा आमने सामने

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का आज जयंती एवं पुण्यतिथि दोनों है। लिहाजा कांग्रेस ने पंडित नारायण दत्त तिवारी को लेकर कई कार्यक्रम तय किए थे लेकिन भारी बारिश के चलते सभी कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा। तो वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए पंतनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र को पंडित एनडी तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की है जिसके बाद से ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस सवाल उठाने शुरू कर दिए है।

दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही बचा है ऐसे मे राज्य सरकार, हर वह हथकंडा अपना रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा से सत्ता पर काबिज हो सके। इसी क्रम में भाजपा ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है जिसके तहत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का नाम पंडित एनडी तिवारी के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि एनडी तिवारी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार से ऐसे में भाजपा ने सेंधमारी करते हुए चुनाव से पहले एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्व. नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में हमेशा ही उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया था। राज्य गठन के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया, उस समय स्व. नारायण दत्त तिवारी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से नवसृजित उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की नींव रखी थी। ऐसे में जब भी इंडस्ट्री की बात आए तो पंडित एनडी तिवारी का स्मरण होना चाहिए। इसलिए संत नगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम “पंडित एनडी तिवारी इंडस्ट्रियल स्टेट” कर दिया है।

वहीं,  मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार पंडित एनडी तिवारी से इतना प्रेरित है तो अभी तक इसकी घोषणा क्यों नहीं की गई। ऐसे में मुख्यमंत्री की यह घोषणा चुनाव से प्रेरित ज्यादा लग रही है। साथ ही जोशी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनाएं और उस क्षेत्र का नाम पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखें। लेकिन किसी औद्योगिक क्षेत्र का नाम बदल देने से कुछ नहीं होगा। जबकि इन 5 सालों के भीतर भाजपा सरकार ने राज्य के भीतर कोई भी विकास कार्य नहीं किया है लिहाजा कांग्रेस की सरकार आएगी तो कांग्रेस नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *