Thu. Dec 26th, 2024

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध सर्च आप्रेशन करते हुए उत्तराखंड के दो जवान शहीद, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने दी श्रध्दांजलि

इस समय की एक बड़ी और बेहद दुखद सूचना सामने आपको रही है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में उत्तराखंड के 2 जवानों देश के लिए आतंकवादियों से लडते हुए अपना बलिदान दिया है। सेना के उक्त दोनों जवान गुरुवार शाम हुई आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे जिन्होंने उपचार के मध्य दम तोड़ दिया।

आतंकवादियों के विरुद्ध सेना का ऑपरेशन जारी

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार शाम से पुंछ जिले के मेंढर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन के मध्य भारी गोलीबारी में राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी (उम्र 26 साल) जिला टिहरी गढ़वाल और रायफलमैन योगंबर सिंह ( उम्र 27 साल) जिला चमोली के रहने वाले थे।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोश 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी मुठभेड़ के मध्य उत्तराखंड के दो जवानों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंबर सिंह ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद जवानों के परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की कामना की है। इसी के साथ पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी थराली की विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिह रावत उत्तराखंड के पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी और महावीर रावत ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *