बल्लूपुर फ्लाईओवर से गिरा 31 साल बाइक सवार, हो गई मौत
बल्लूपुर फ्लाईओवर पर आज एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे आ गिरा जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारी गई जिससे वह अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर जा गिरा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 11/10/ 2021 को थाना कोतवाली कैंट पर सुबह 0542 पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बल्लूपुर फ्लाईओवर पर एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया है। जिसे 108 के माध्यम से दून अस्पताल ले जाया गया है।
दून अस्पताल से जाने के दौरान घायल राजदेव पुत्र टीकाराम निवासी तिलवाडी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष की दुर्घटना में आई चोटों के कारण मृत्यु हो चुकी है ।
थाना कैंट पुलिस द्वारा दून अस्पताल में जाकर मृतक राजदेव उपरोक्त के परिजनों के समक्ष पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।