Thu. Dec 26th, 2024

नए पुलिस कप्तान लगातार जनपद की व्यवस्थाओं को लेकर कर रहे तबादले, कई चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर,

 

देहरादून,

एसएसपी देहरादून 10 पुलिस निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी

नए पुलिस कप्तान लगातार जनपद की व्यवस्थाओं को लेकर कर रहे तबादले

राजधानी में अब तक बदले जा चुके हैं कई थाना व चौकी इंचार्ज

:उ नि मनमोहन नेगी को कोतवाली ऋषिकेश से थानाध्यक्ष सेलाकुई,

उ नि विनोद सिंह राणा को सेलाकुई से कोतवाली विकासनगर,

उ नि दर्शन प्रसाद काला को विकास नगर से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया,
उ नि रजनीश कुमार सैनी कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी कुल्हान विकास नगर,

उ नि विकेंद्र कुमार को चोकी प्रभारी विधोली से चोकी प्रभारी लाल तप्पड़,

उ नि जगमोहन सिंह को कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी विधोली भेजा गया,

उ नि प्रवेश रावत को सेलाकुई से चोकी प्रभारी सभावाला,

उ नि संजय रावत को लालतप्पड़ से कोतवाली डालनवाला,

उ नि पंकज कुमार को कुल्हान से कोतवाली डालनवाला

उ नि कवींद्र राणा को सभावाला से थाना सेलाकुई भेज गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *