देहरादून 7 सितंबर 2021 जनपद देहरादून के डोईवाला के जीवन वाला में रहने वाले रिटायर्ड टीचर का अब तक नहीं लगा कोई सुराग डोईवाला के जीवन वाला में रहने वाले सुभाष चंद शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा 30 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे के बीच अपने घर से घूमने के लिए जीवन वाला रोड पर निकले लेकिन तब से वह वापस लौट कर नहीं आए परिजनों ने आसपास ढूंढने के साथ ही फोन पर रिश्तेदारों से उनके बारे में जानकारी पूछी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई परिजनों द्वारा डोईवाला पुलिस ने इस मामले की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई 7 दिन बाद भी कोई सुराग न लगने से परिजन परेशान श्री सुभाष चंद शर्मा देहरादून के सी एन आई इंटर कॉलेज से इसी साल मार्च 2021 में रिटायर हुए श्री शर्मा जी के परिचितों के मुताबिक वह साधारण किस्म के आदमी थे वह जीवन भर अविवाहित रहे उनका जीवन सात्विक प्रवृत्ति का रहा है परिवार वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि से शर्मा जी की उम्र 62 वर्ष कद 5 फुट 4 इंच रंग गेहुआ है जबकि शरीर पर चेक दार बदामी शर्ट काला ट्राउजर और पैरों में सैंडल पहने हुए हैं एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिलने से परिवार के लोग काफी परेशान हैं अब शासन प्रशासन से उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द मिल सके परिजन अब लगाएंगे मुख्यमंत्री से गुहार परिजनों की जनमानस से उम्मीद है कि उनके बारे में कोई भी सूचना या कोई भी जानकारी मिले तो प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के मोबाइल नंबर 9411112818 पर या 9897117804 अथवा 7248685611 निम्न मोबाइल नंबर पर दें