देहरादून 1 सितंबर 2021 देहरादून जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01.09. 2021 से 14 .09.2021 तक सभी बीएलओ द्वारा चेक लिस्ट के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा इस अवधि में बीएलओ द्वारा पर्याप्त प्रारूपों के साथ अपने क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी व सड़क के किनारे निवास कर रहे 01.01.2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने के लिए दावे आपत्तियां भी प्राप्त की जाएंगी उन्होंने बताया कि इस जनपद से संबंधित 18-19 आयु वर्ग के युवा एवं महिलाओं के नाम किन्ही कारणों से कारणों से फोटो युक्त विधानसभा निर्वाचन नियमावली में सम्मिलित होने से रह गए हैं ऐसे सभी हर भारतीय नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु नियत दिनांक को वे स्थानों पर प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि दिनांक 3 एवं 4 सितंबर को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर नियर दुर्गा मंदिर प्रेम नगर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मेहूवाला माफी रायपुर विधानसभा अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजीव नगर राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगदंबा प्रसाद नाथूरम जूनियर हाई स्कूल पार्क रोड स्थित डोईवाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बालावाला में शिविर आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि 5 एवं 6 सितंबर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारगी ग्रांट रायपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गढ़वाल जल संस्थान अजबपुर खुर्द राजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खुर्बुरा कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रोजमाउंट स्कूल पार्क रोड तथा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्काईगार्डन नथनपुर.शिविर आयोजित किए जाएंगे इसी प्रकार 6 व 7 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सभागार मसूरी कन्या गुरुकुल महाविद्यालय दिलाराम बाजार तथा सनातन धर्म स्कूल लंढौरा बाजार मसूरी में शिविर लगाए जाएंगे इसी प्रकार 8 सितंबर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीपनगर राजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सैंट अग्नेस हाई स्कूल भोर का तारा डोभालवाला देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साधुराम इंटर कॉलेज कावली डोईवाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत घर नवादा तथा मसूरी मसूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राइमरी पाठशाला किताबघर कैमल बैक रोड मसूरी में शिविर लगाए जाएंगे जानकारी देते हुए जिला अधिकारी ने बताया कि 9 एवं 10 सितंबर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू रायपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरूग्राम राजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुरु नानक इंटर कॉलेज चुक्कूवाला देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय विद्यालय कामली मसूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला साला वाला तथा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं हररावाला में शिविर आयोजित किया जाएगा इसी प्रकार 11 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज लखीबाग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिव नाथ संस्कृत महाविद्यालय रोड देहरादून प्रीतम रोड धारा देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर कामली में शिविर लगाया जाएगा इसी प्रकार 12 एवं 13 सितंबर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत समुदायिक भवन पंचायत घर टर्नर रोड मोरोवाला के साथ ही 12 13 एवं 14 सितंबर को रायपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत घर डांडा लखनऊ में शिविर आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से या अपने से संबंधित निकटतम सेवर पर जाकर 11 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक की उम्र पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों विशेषकर युवा एवं महिला भारतीय नागरिकों के नाम फोटो युक्त विधानसभा निर्वाचन नियमावली में अधिक से अधिक संख्या में दर्ज करवाने का कष्ट करें परंतु किसी भी दिशा में 1 मतदाता का नाम एक से अधिक स्थान पर दर्द ना करवाएं इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर शिविर से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं