Mon. Dec 23rd, 2024

देहरादून 27 अगस्त 2021 देहरादून आज कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा राष्ट्र की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देहरादून के डाकरा में आयोजित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजनों के हिस्से के रूप में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 23 से 29 अगस्त तक विशेष सप्ताह मना रहा है इसके तहत देशभर में मीडिया की विभिन्न इकाइयों के माध्यम से कई गतिविधियों और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की वीर गाथा को नाटक के माध्यम से प्रदर्शित कर अंग्रेजों से भारत माता की आजादी के लिए उनके बलिदानों को याद किया गया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत सरकार आजादी की 50वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है जिसके तहत आज देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया उन्होंने कहा कि हमारे देश के आजादी के दीवानों ने ब्रिटिश उपनिवेश वादियों के खिलाफ आजादी के संघर्ष को लड़ा उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश की युवा पीढ़ी को आजादी के संघर्ष एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व कुर्बानियों को याद दिलाते हैं और देश के भविष्य को गौरवशाली अतीत से परिचित कराते हैं इस प्रकार के आयोजनों से लोगों तक वीर गाथा ओं की जानकारी पहुंचती है इस अवसर पर उन्होंने देश के वीर शहीदों को नमन किया और आयोजकों को सुंदर प्रदर्शनी और नाटकीय चित्रण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विष्णु प्रसाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *